महाराणा प्रताप जयंती पर गाडोलिया लोहार समाज का किया स्वागत

0
264

संवाददाता भीलवाड़ा। महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर संघर्ष के भागीदार रहे हुए गाडोलिया लोहार समाज का स्थान स्थान पर सम्मान और अभिनंदन किया गया इसी क्रम में आज शाहपुरा नगर में गाडोलिया परिवार परिवारों का सूखा राशन किट माल्यार्पण पुष्प वर्षा द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष स्वागत एवं अभिनंदन किया गया शाहपुरा नगर संघचालक अरविंद कुमार टेलर ने बताया की गाडोलिया लोहार समाज स्वतंत्रता के रक्षक और पोषक समाज रहा है इसलिए संपूर्ण समाज का यह कर्तव्य बन जाता है कि समय-समय पर इस साहसी कर्मयोगी स्वाभिमानी समाज की हर संभव सहायता और मदद की जाए और इनके स्वाभिमान का ध्यान रखते हुए अभिनंदन और स्वागत करना हमारे समाज का परम कर्तव्य है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।