राष्ट्र सर्वाेपरि’ की भावना से होगा भविष्य के भारत का निर्माण

0
133

हनुमानगढ़। हमारा स्वाधीनता संग्राम उन संघर्षों और बलिदानों की अविरल धारा था, जिसने आजाद भारत के लिए कितने ही आदर्शों और संभावनाओं को सींचा था हमारे पास जो कुछ भी है वह हमारी मातृभूमि का दिया हुआ है। इसलिए हमें अपने देश की सुरक्षा, प्रगति और समृद्धि के लिए अपना सब कुछ अर्पण कर देने का संकल्प लेना चाहिए। उक्त विचार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य में संगठन के हनुमानगढ़ जिले की संगरिया, नोहर,रावतसर, पीलीबंगा व हनुमानगढ़ उपशाखाओं में प्रवास के दौरान व्यक्त किये। आचार्य ने कहा कि हमारे अस्तित्व की सार्थकता एक महान भारत के निर्माण में ही दिखाई देगी।मातृभूमि तथा देशवासियों के उत्थान के लिए सर्वस्व बलिदान करना हमारा आदर्श होना चाहिए। इन आदर्शों को अपनाने के लिए हमें अपने देश के युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं। आज दुनिया भारत को नए विश्वास से देख रही है।

आज देश में स्वास्थ्य, शिक्षा और अर्थव्यवस्था तथा इनके साथ जुड़े अन्य क्षेत्रों में जो अच्छे बदलाव दिखाई दे रहे हैं, उनके मूल में सुशासन पर विशेष बल दिए जाने की प्रमुख भूमिका है। जब ‘राष्ट्र सर्वाेपरि’ की भावना से कार्य किया जाता है, तो उसका प्रभाव प्रत्येक निर्णय एवं कार्यक्षेत्र में दिखाई देता है। यह बदलाव विश्व समुदाय में भारत की प्रतिष्ठा में भी दिखाई दे रहा है। जिलाध्यक्ष अंतर सिंह ने विभिन्न उपशाखाओं की समस्याओं का संकलन करते हुए बताया कि वर्तमान में शिक्षको से बीएलओ व अन्य गैर शैक्षणिक कार्याे की लिया जा रहा है।ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षकों को परेशान किया जा रहा हैं जो गलत है।शिक्षको को बीएलओ व गैर शैक्षणिक कार्याे से मुक्त किया जाना चाहिए।

जिलामंत्री विनोद बेनीवाल बताया की 6 डी से सेटअप समायोजन बन्द कर केवल स्वेच्छिक सेटअप बदला जावे तथा माध्यमिक शिक्षा में सीधी भर्ती कर पद भरने का नया रास्ता निकाला जाना चाहिए।इज़के अलावा शिक्षको के स्थानान्तरण, वेतन विसंगति,पूर्व प्राथमिक शिक्षको को 3600 ग्रेड पे प्रदान करने,सामाजिक विषय के शिक्षको को पदोन्नति ,पातेय वेतन पर पदोन्नत किये शिक्षको को 2009 से डीपीसी से स्थायी पदोन्नति प्रदान करने के साथ संगठन के माँग पत्र में दी गयी समस्याओं के समाधान की माँग की।इस अवसर पर संगठन के संजय शर्मा,हरीश शर्मा,कमलेश विश्नोई बालकिशन भाटी,रमेश, राधेश्याम शर्मा, दौलत सिंह, हरजिंदर सिंह, ममता कौशिक, देवीलाल सिद्ध ,आनंद विश्नोई, रमेश कुमार, शौकत अली, जगदीश गोदारा ,मंजू बिश्नोई, केवल कृष्ण ,अनिल महर्षि ,मनोज शर्मा ,गौरी शंकर सुथार ,मुकेश भादू , ओमप्रकाश गोदारा आदि ने भी किया संबोधित। प्रवास के दौरान जिले की समस्त उपशाखाओ के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।