एनडीपीएस दवाइयों की खरीद बिक्री की सूचना पोर्टल पर डालने के आदेश पर रोष

0
200

-हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन ने की रोक लगाने की मांग
हनुमानगढ़। 
हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन के डिवीजन उपाध्यक्ष पप्पू गोयल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने गुरूवार को  आयुक्त खादय् सुरक्षा व औषधि नियंत्रण ,आयुक्तालय जयपुर के नाम सहायक औषधि नियंत्रक अशोक मितल हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने एनडीपीएस दवाइयों के खरीद बिक्री की सूचना प्रतिदिन पोर्टल पर डालने के आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए रोक लगाने की मांग की है। जिला सचिव महैन्द्र कासनीया ने उक्त आदेश के सरलीकरण कर हॉल सेल व्यवसायियों को आने वाली समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए बताया कि योजना को लेकर संगठन पूर्ण रूप से विभाग के साथ है। लेकिन थोक विक्रेता सी एंड एफ या डिस्ट्रीब्यूटर से माल खरीदता है। वहां से पुरे राजस्थान का डाटा विभाग को उपलब्ध हो सकता है। थोक व खुदरा दवा विक्रेता बिल से ही खरीद करता है और बिल से ही बिक्री करता है। जब भी विभाग खरीद बिक्री का ब्यौरा मांगता है तो उपलब्ध कराया जाता है। संगठन की यही मंशा रहती है कि दवा का उपयोग दवा के रूप में ही हो यही मंशा सरकार और विभाग की है। लेकिन थोक विक्रेता के यहां से रोजाना रिपोर्ट पोर्टल पर उपलब्ध करना अव्यवहारिक हैं, क्योंकि थोक विक्रेता के यहां से रोजाना कम से कम 100-150 बिल बनते हैं उनको स्केन कर रोजाना रिपोर्ट पोर्टल पर डालना व्यवहारिक नहीं है। इस मौके पर हनुमानगढ़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता पवन सिंगला, वरिष्ठ केमिस्ट सतीश कटारिया व जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र कासनिया व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।