सर की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है या बालो के लिए हेयरबैंड, ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही सुनाई दिए मजेदार किस्से

0
348
हनुमानगढ़। बालो के लिए हेयरबैंड तो लगा लिया पर सर की सुरक्षा के लिए हेलमेट क्यों नहीं लगाया यदि  एक्सीडेंट हो गया तो सर की चोट से हेलमेट बचाएगा ना कि सर पर लगाया हुआ हेयरबैंड ये वाक्य गुरुवार को संगरिया रोड पर ट्रेफिक पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे पकड़ में वाहन चालक  से ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिंदा ने कहे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अच्छा व् हेंडसम दिखने के लिए चाहे जितने जतन करने पड़े कर लेते है परन्तु अपने अमूल्य जीवन की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है ऐसे युवाओ से  सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करवाने के लिए ट्रेफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान कई वाहन चालक अपनी धौंस दिखाते हुए चालान पर बिना हस्ताक्षर किये एक बार बाइक वही छोड़ कर चले गए और कुछ देर बाद सिफारिशों को लाकर वाहन छोड़ने के लिए मिन्नते करते नजर आये।ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिंदा ने कहा कि हम आमजन की जान को बचाने के लिए सड़को पर खड़े है और यातायत नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालक है कि हम पर ही अपनी धौंस दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा  और ट्रेफिक विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।अभियान के दौरान एमवी एक्ट के 70 मास्क के 33 चालान किये गए और 3 बाइक सीज की गई। इस दौरान एएसआई जगमेंद्र सिंह,कुंजीलाल मीणा,एचसी सुनील कुमार, राजकुमार,सुभाषचंद्र, लीलाराम,सुनील कुमार,पीरमल महेंद्र कस्वा आदि ट्रेफिक कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।