फुलिया थाना नहीं कर पाया चोरों का खुलासा, 6 दिन पुरानी है घटना।

0
379

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर कई बार बोला चोरों ने धावा, पहुंचाए क्षति, लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के शक्ति पीठ धनोप माता मंदिर में हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े चोर। आपको बता दें कि रविवार रात 2:20 से 2:34 बजे के बीच 14 मिनट में क्षेत्र के शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर में 25 लाख के कुछ चांदी के आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ। जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायर बुलाए तथा पुलिस महकमे के सभी पदाधिकारी धनोप माता मंदिर पर जायजा लेने पहुंचे। लेकिन फिर भी प्रशासन को चोरों का सुराग तक नहीं लगा और बात धीरे-धीरे ठंडी होने लगी। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा व शाहपुरा उप पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा के निर्देशों की फुलिया थाना पुलिस नहीं कर रहा पालना। फुलिया थाना अधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि अभी तक चोरों का कुछ खुलासा नहीं हुआ ‌। इस वारदात को 5-6 रोज हो गए हैं पुलिस चोरों का पता लगाना नहीं चाहती है या कुछ अलग ही कारण है।
इतनी बड़ी वारदात होने पर भी पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही,आखिर क्यों
क्षेत्र में लाखो लोगों की आस्था का केंद्र धनोप माता शक्ति पीठ मैं इतनी बड़ी वारदात को चोरों ने रातों-रात अंजाम दिया और पुलिस के हाथ चोरों की गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसको लेकर भक्तों में काफी आक्रोश है। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि वारदात स्थल पर बड़ा निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार से श्रमिकों की जानकारी के लिए कहां लेकिन ठेकेदार 7 तारीख को गया जो आज तक वापस नहीं आया। जबकि ठेकेदार धन्ना लाल माली को इस वारदात की सब जानकारी है। जिस रास्ते से चोर गुजरे उसी तरफ कमरे के अंदर ठेकेदार रात्रि विश्राम करता है।
इधर देखा जाए तो पिछले दो साल में शाहपुरा क्षेत्र में 3 जगह ऐसे कारनामे हो चुके हैं जिनमें से एक भी कारनामे का पुलिस ने ना तो खुलासा किया है और ना ही चोरों को पकड़ा है देखा जाए तो सबसे पहले शाहपुरा क्षेत्र के खामोर ग्राम पंचायत चारभुजा नाथ की नीलम की मूर्ति जिसकी कीमत लगभग एक से दो करोड़ बताई जा रही है जो 400 साल पुरानी है नीलम की मूर्ति है लेकिन इसका अभी तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है ना ही किसी चोर को पकड़ा है जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया है धरना प्रदर्शन किया गया है* लेकिन फिर भी पुलिस की ना कामयाबी से लोगों में आक्रोश है।
इसी प्रकार कोठिया में हनुमान बाडी मे स्थित शिवालय में असामाजिक तत्वों द्वारा18 मई 2020 सोमवार रात को शिवलिंग, कुबेर भगवान तथा शेषनाग की मूर्तियों को तोड़कर हनुमान जी के बनी पिछली दीवार को भी तोड़ने का प्रयास किया गया। इसी के उपरांत राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी महोदय के नाम राकेश कुमार व थानेदार के प्रतिनिधि को हिंदू संघर्ष समिति ग्राम कोठिया के तत्वाधान में 20 मई को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई की 25 मई सोमवार तक असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आक्रोशित ग्राम वासियों द्वारा एक दिन सांकेतिक धरना कोठिया में करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
तीनों वारदातों में से एक भी वारदात का खुलासा पुलिस प्रशासन ने नहीं किया। इसका क्या कारण है कि तीनों वारदातों में से एक भी वारदात के चोरों को पुलिस प्रशासन नहीं पकड़ सकी।
लोगों का पुलिस प्रशासन से उठा विश्वास। ग्रामीण क्षेत्र में तीन वारदातों को लेकर आक्रोश व्याप्त है लोगों ने बताया है कि पुलिस प्रशासन और जनता के सामने इतनी वारदातें हो चुकी है कि चोर और असामाजिक तत्व मिलकर क्षेत्र में हंगामा बोल रहे हैं हिंदू आस्था को चोट पहुंचा रहे हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है अभी तक किसी प्रकार का खुलासा नहीं हुआ है ना किसी प्रकार के चोरों को पकड़ा गया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है किपुलिस इन चोरों को नहीं पकड़ पाती है तो हम कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।