शादी में जरूरत का सामान व आर्थिक सहयोग कर निभाया सामाजिक सरोकार

305

-भटनेर किंग्स क्लब समाजिक सरोकार के कार्यो में अग्रसर
हनुमानगढ़। 
भटनेर किंग्स क्लब ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार निभाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी में सहयोग किया। शादी में जरूरत का सामान व आर्थिक सहयोग पाकर उक्त परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस संकट की घड़ी में उनके लिए क्लब सदस्य फरिश्ते बनकर सामने आए। बुधवार को क्लब सदस्यों ने जरूरत का सामान व सहयोग राशि उक्त परिवार के मुखिया को उनके घर जाकर सौंपी। जानकारी के अनुसार भटनेर किंग्स क्लब सदस्य सतविन्द्र सिंह को गत दिनों यह जानकारी मिली कि गांव जंडावाली के नजदीक स्थित चक पांच जेआरके निवासी एक परिवार की बेटी की शादी तय है। लेकिन यह परिवार आर्थिक रूप से इतना समर्थ नहीं कि अपनी बेटी को शादी में दिए जाने वाले घरेलू जरूरत के सामान की व्यवस्था कर सके। सतविन्द्र सिंह ने यह बात क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल को बताई। इसका पता चलने पर क्लब सदस्यों ने इस परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया। इसके बाद क्लब सदस्यों के आपसी सहयोग से शादी में दिया जाने वाला जरूरत का सामान खरीदा। बुधवार को क्लब सदस्य जब यह सामान लेकर उक्त परिवार के घर पहुंचे तो उक्त परिवार की शादी की खुशियां दोगुनी हो गई। इस दौरान क्लब सदस्यों की ओर से परिवार के मुखिया को आर्थिक सहयोग भी दिया गया। परिवार के मुखिया ने क्लब सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे उनके परिवार के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं। उनकी ओर से किए गए सहयोग से अब वह अपनी बेटी की शादी भी धूमधाम से कर सकेगा। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने कहा कि भटनेर किंग्स क्लब का गठन समाज के पिछड़े, निम्न तबके व जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से किया गया था। गठन के बाद से ही क्लब इस दिशा में कार्यरत है। आज भी क्लब ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक जरूरतमंद परिवार की मदद की है। साथ ही कहा कि कोई भी संगठन केवल अध्यक्ष के बलबूते पर खड़ा नहीं हो सकता। इसके लिए संगठन के सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी होता है। वहीं क्लब सदस्य सतविन्द्र सिंह ने कहा कि क्लब सदस्य इस जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सहयोग कर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। साथ ही सन्देश दिया कि अन्य संगठनों को भी समाज के ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आकर हरसंभव मदद करनी चाहिए। इस मौके पर क्लब के सतनाम सिंह खोसा, गुरप्रीत सिंह, विनोद चोटिया, विशाल मुद्गिल, दीपक जिंदल, करण गर्ग, पवन राठी, बॉबी खुराना, योगेश गुप्ता, राकेश मल्होत्रा, यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।