खुलासा: रॉबर्ट वाड्रा के हैं हथियार कारोबारी से रिश्ते, हमारे पास है सबूत

381

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, हथियार कारोबारी संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा के लिए हवाईजहाज के टिकट आरक्षित कराए थे। हालांकि टाइम्स नाउ ये नहीं पता कर सका कि वाड्रा ने इन टिकट पर यात्रा की थी या नहीं। आगे चैनल ने दावा किया है कि उसके पास इस बात के दस्तावेजी सबूत हैं कि वाड्रा और भंडारी एक दूसरे से संपर्क में रहे हैं। टाइम्स नाउ के अनुसार उसने वाड्रा को इस मामले से जुड़े सवाल भेजे हैं जिनका रिपोर्ट प्रकाशित करने तक जवाब नहीं आया था।

टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में बताया, अगस्त 2012 में वाड्रा की एक विदेश यात्रा के लिए टिकट भंडारी के ट्रैवेल एजेंट ने बुक कराए थे। उसके पास पहाड़गंज स्थित इंटरनेशनल ट्रैवल द्वारा आरक्षित कराए गये दो टिकटों की प्रति मौजूद है। चैनल ने दावा किया है कि इस ट्रैवल एजेंसी ने भंडारी को दो ईमेल भेजे थे जिनमें से एक में अमीरात फ्लाइट के आठ लाख रुपये मूल्य का टिकट भेजा गया था।

चैनल के अनुसार ये ईमेल सात अगस्त 2012 को भेजा गया था। पहले टिकट पर यात्रा की तारीख 13 अगस्त 2012 थी। चैनल का दावा है कि ट्रैवल एजेंट द्वारा 17 अगस्त 2012 को भेजे गये दूसरे टिकट के अनुसार विशाल बाजपेयी ने नीस (फ्रांस) से ज्यूरिच (स्विट्जरलैंड) जाने के लिए स्विस फ्लाइट में टिकट आरक्षित कराया था। इस टिकट में बिजनेस क्लास, विंडो सीट, लेटने की व्यवस्था और पैर के आगे अतिरिक्त जगह होने की बात दर्ज है।

ये भी पढ़ें: ये है सबसे सही समय धन लक्ष्मी को घर पर बुलाने का

भारतीय आयकर विभाग ने पिछले साल अप्रैल में भंडारी के ठिकानों पर छापा मारा था। चैनल ने दावा किया है कि भंडारी ने वाड्रा के लिए ये टिकट तब करवाए जब उसके खिलाफ स्विस कंपनी पाइलटस से जेट ट्रेनर सौदे में दलाली को लेकर जाँच चल रही थी। चैनल के अनुसार स्विस कंपनी को वो ठेका मिल गया था जबकि भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) भी अपने एचटीटी-40 का दावा पेश किया था।

ये भी पढ़ें: इस मंदिर की फर्श पर सोते ही गर्भवती हो जाती हैं महिलाएं, देखें तस्वीरें

भारत सरकार भंडारी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भंडारी की करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। साल 2016 में वाड्रा पर आरोप लगा था कि भंडारी ने उन्हें लंदन में एक फ्लैट दिया था। वाड्रा ने तब इस आरोप को पूरी तरह गलत बताया था। भंडारी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है और अदालत ने उन्हें भगोड़ा करार दिया है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)