PM मोदी बनेंगे सांता क्लॉज, देंगे ये शानदार गिफ्ट

0
387

दिल्ली: पीएम मोदी 25 दिसंबर को डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को सांता बन तोहफा देंगे। दरअसल 8 नवंबर यानी नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने क्रिसमस के दिन से पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुरस्कार दैनिक, सप्ताहिक आधार पर दिये जायेंगे साथ ही बड़ा नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा। कुल 340 करोड़ रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस के मौके पर दो योजनाओं ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’ का शुभारंभ करेंगे। यह योजना अगले 100 दिनों तक चलेगी, जिसके तहत कुल 340 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। लकी ग्राहक योजना के तहत अगले 100 दिनों तक करीब 15000 विजेताओं को 1000 रुपये का ईनाम प्रतिदिन दिए जाएंगे।

पिछले दिनों नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’ की घोषणा करते हुए कहा था कि इनके दायरे में 50 रुपए से लेकर 3,000 रुपए तक के छोटे लेनदेन आएंगे। इसका मकसद समाज के प्रत्येक वर्ग को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना है। कांत ने इसे देशवासियों के लिए क्रिसमस का तोहफा करार दिया। उन्होंने कहा था कि इसका पहला ड्रॉ 25 दिसंबर को होगा और ‘मेगा ड्रॉ’ 14 अप्रैल को बी आर अम्बेडकर की जयंती पर होगा।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) 25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक 15,000 विजेताओं की घोषणा करेगा। प्रत्येक विजेता को 1,000 रुपए दिए जाएंगे। ग्राहकों तथा दुकानदारों के लिए 7,000 साप्ताहिक पुरस्कार होंगे। उपभोक्ताओं के लिए मेगा पुरस्कार एक करोड़ रुपए, 50 लाख और 25 लाख रुपए का होगा। मर्चेंट या दुकानदारों के लिए यह 50 लाख, 25 लाख और 5 लाख रुपए होगा। डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने की इस योजना पर अनुमानित खर्च 340 करोड़ रुपए आएगा।

ये भी पढ़े:

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो