टोल नाके पर आज से ड्रॉय रन, कैश लेन हो जाएगी बंद, फास्टैग नहीं है तो रुकना होगा 30 मिनट

0
218

संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 फरवरी से कैश लेन बंद कर दी जाएगी और फास्टैग वाहन पर अनिवार्य होगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 12 फरवरी से टोल प्लाजा पर ड्रॉय रन किया जा रहा है। इस दौरान आधे घंटे तक कैश लेन पूरी तरह से बंद कर दी गयी। इसके चलते बिना फास्टैग वाले वाहन टोल नाके से नहीं निकल पाए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कादिसहना टोल प्लाजा के प्रबंधक बृजेश कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्रालय की ओर से 15 फरवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। इस तारीख के बाद कैश लेन बंद हो जाएगी। इसके लिए वाहन चालकों को टोल नाकों से सुगम आवाजाही करने के लिए फास्टैग की ओर प्रेरित करने के लिए ड्रॉय रन किया जा रहा है। आधे घंटे तक बिना फास्टैग वाले वाहन रुके रहेंगे फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर ड्रॉय रन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित टोल प्लाजा पर 12 फरवरी से प्रतिदिन शाम 5.30 से शाम 6 बजे तक कैश लेन बंद कर दी जाएगी। इस दौरान बिना फास्टैग वाले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बिना फास्टैग वाले वाहनों को रुकना पड़ेगा और आधे घंटे तक इंतजार करना होगा। वहीं इस दौरान फास्टैग की लेन खुली रहेगी। इस बीच बिना फास्टैग के वाहन चालक को निकलना होगा तो उसे दोगुना टोल देना पड़ेगा। पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।ड्रॉय रन के दौरान प्रत्येक टोल नाकों पर पुलिस तैनात रहेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।