1 जून से जिला अस्पताल में फिर से शुरू हो जाएगी इनडोर सुविधाएं, मेडिकल, सर्जिकल, बर्न समेत सभी वार्ड हो जाएंगे शुरू

0
375
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में लिया फैसला
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि जिला अस्पताल में 1 जून से इनडोर सुविधाएं शुरू कर दी जाएगी। जिला अस्पताल के मेडिकल, सर्जिकल, बर्न, इत्यादि सभी वार्ड शुरू कर दिए जाएंगे। कोरोना महामारी के शुरू होते ही जिला अस्पताल को केवल कोविड स्पेशल अस्पताल बना दिया गया था। वहां केवल कोरोना मरीजों का ही इलाज हो रहा था। पीएमओ डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि अब जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर 26 बैड का वार्ड और आइसोलेशन वार्ड अलग से रखा जाएगा। अन्य वार्ड मेडिकल, सर्जिकल, बर्न इत्यादि सभी वार्ड 1 जून से शुरू कर दिए जाएंगे। पीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना पोजिटिव उन्हीं मरीजों का इलाज किया जाएगा जिनमें कोरोना के लक्ष्ण नजर आ रहे हों। बिना लक्ष्ण वाले कोरोना पोजिटिव मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर्स पर किया जाएगा। जिला प्रशासन ने कुल 9 कोविड केयर सेंटर पूरे जिले में बनाए हैं। बैठक में जिला कलक्टर ने बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की स्क्रिनिंग करने और उन्हें होम क्वारेंटाइन रखने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि कोविड केयर सेंटर को लेकर बनाई गई समितियों की बैठक उपखंड स्तर पर नियमित रूप से आयोजित की जाएं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।