कोविड 19 को लेकर अभियान 4 से,होंगे विविध आयोजन

0
278

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड 19 के विरूद्व उपखंड क्षेत्र मे जन आंदोलन के तहत कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आमजन में जागरूकता, सजगता बरतने, मेडिकल प्रोटोकोल यथा मास्क वियरिंग, निरंतर साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने के लिए 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी कार्य योजना तैयार कर जारी की है। उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह ने कार्य योजना की जानकारी देते हुए एसडीओ डा. शिल्पा ने बताया कि रविवार को शाहपुरा में बाइक रैली निकाली जायेगी। बाइक राईडर्स कोविड 19 से बचाव संबंधी तख्तियां हाथ में लेकर शहर में जागरूकता करेगें। इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी को प्रभारी बनाया है। सोमवार को कोविड 19 पर ऑनलाइन अवेयरनेस क्विज, स्कूल व कॉलेज एवं एनजीओ द्वारा आयोजित की जायेगी। इसके लिए कॉलेज प्राचार्य व शाहपुरा सीबीईओ को प्रभारी बनाया है। मंगलवार को वाहनों पर कोविड 19 से बचाव संबंधी स्टीकर लगा कर वाहन चालको व स्वामियों द्वारा जारूकता की जायेगी। इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी व पालिका के अधिशाषी अधिकारी को प्रभारी बनाया है। बुधवार को सभी राजकीय व निजी कार्यालयों में नो मास्क नो एन्ट्री अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए पालिका ईओ व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी बनाया है। गुरूवार को एनजीओ के माध्यम से कोविड 19 अवेयरनेस के लिए शहर में माइक से प्रचार प्रसार किया जायेगा। इसके लिए पालिका ईओ को प्रभारी बनाया गया है। शुक्रवार व शनिवार को कोविड 19 अवेयरनेस के लिए डोर टू डोर स्टीकर चिपकाये जायेगें। इसके प्रभारी पालिका ईओ होगें। नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया जायेगा जिसके प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक होगें। मास्क वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा जिसके प्रभारी पालिका ईओ होगें। इसके अलावा कोविड 19 के दृष्टिगत मेडिकल प्रोटोकोल की पालना नहीं करने वालों को रोको टोका अभियान चलाया जायेगा जिसे प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक व पालिका ईओ होगें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।