बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन, विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

39
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में शनिवार को फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नव आगंतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, वहीं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान कॉलेज निदेशक तरुण विजय, अध्यक्ष आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्रिंसिपल विशाल पारीक, वाइस प्रिंसिपल मनोज शर्मा और बीएड प्राचार्या संतोष महला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी के दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी और राजस्थानी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनके गायन और नृत्य ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया और दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने नाटक, कविता पाठ और मिमिक्री के जरिए भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कॉलेज निदेशक तरुण विजय ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा, “कॉलेज जीवन के ये अनमोल पल विद्यार्थियों को न केवल आपस में जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें तनावमुक्त भी रखते हैं। प्रतियोगी माहौल में पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन और आपसी मेलजोल भी जरूरी होता है, जिससे विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और नई ऊर्जा मिलती है।”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।