संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा- प्रदेश के कुछ जिलों सहित (जैसलमेर बीकानेर चूरू आदि) में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी हो रही हैं। उन्ही के चलते भीलवाड़ा जिले सहित बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेड़ा व आस-पास के गांवों में भी बुधवार मध्यरात्रि के बाद आसमान में बादलों की गर्जना व बिजलीयो के चमकना शुरू हुआ। और गुरुवार प्रात: 4:00 बजे हल्की सी बूंदाबांदी हुई। जिसके कारण क्षेत्र के मौसम में यकायक परिवर्तन आया और ठंड बढ़ गई। जिसके कारण लोग देर सुबह तक घरों में दुबके रहे। वही रबी की फसल बो रखी किसानों के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान देखने को मिली।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।