निशुल्क योग प्राणायाम व ध्यान शिविर आयोजित किया गया

0
67

हनुमानगढ़। महर्षि पतंजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ पुरकाजी उत्तर प्रदेश एवं गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा महताब सिंह के संयुक्त तत्वाधान में किले वाले स्कूल के ग्राउंड में आयोजित निशुल्क योग प्राणायाम व ध्यान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेविका रेणु चौधरी, योग शिक्षक उषा बब्बर, योग शिक्षक अचला वर्मा, विमला जोशी, विद्या देवी, चानन राम चौधरी, चेतराम खीचड़, डॉ निधि बाजपेई डॉ राजीव सेतिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। परम पूज्य स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने थायराइड डायबिटीज घुटनों के दर्द और मोटापे से बचाव के लिए योगासन करवाया और जड़ी बूटियां से इन बीमारियों को दूर करने के घरेलू नुस्खे भी बताएं। परम पूज्य स्वामी जी ने बताया आजकल इस भाग दौड़ की जिंदगी में मनुष्य मशीन की तरह काम कर रहा है ना समय पर खाता है ना समय पर सोता है, जिससे डिप्रेशन के रोगी बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं और पेट की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है। उन्होंने सभी से आग्रह किया की ऋषि मुनियों की देन योग और आयुर्वेद के प्रति अपने को जागरूक होना है। आयोजन समिति सदस्य रमेश मुटनेजा ने बताया कि यह शिविर 29 तारीख तक चलेगा। उक्त शिविर को सफल बनाने में बाबा जग्गा सिंह बाबा जोगा सिंह, जगदीश वर्मा, नरेश ग्रोवर, राजा सिंह, भोला सिंह, प्रिंस बजाज, मनप्रीत सिंह, सहित समस्त सेवादार जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।