ट्रांसजेंडर्स का सेक्स चेंज कराएगी राजस्थान सरकार, जानें इसके बारें में सबकुछ

0
941

Free Transgender Sex Change Surgery In Rajasthan:  राजस्थान देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां ट्रांसजेंडर्स की लिंग परिवर्तन सर्जरी यानी सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी (SRS) करवाई जाएगी और इसमें पूरा सहयोग राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। यह सर्जरी ट्रांसजेंडर्स की इच्छा पर ही कराई जाएगी। राज्य सरकार (SRS) कराने के लिए ढाई लाख रुपए तक की मदद देगी।

राज्य सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए का ‘उत्थान कोष’ भी बनाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि सरकार या तो सर्जरी फ्री करवाएगी या फिर 2.50 लाख रुपए तक का भुगतान करेगी। इच्छुक पात्र ट्रांसजेंडर सामाजिक अधिकारिता न्याय विभाग में आवेदन करेंगे।

तीन तरह की सर्जरी

  1. पुरुष से महिला : इसके लिए वेजाइनोप्लास्टी, क्लाइटेरो, लेबियोप्लास्टी, पिनेक्टॉमी और ऑर्किडेक्टोमी प्रक्रिया करते हैं।
  2. महिला से पुरुष : इसके लिए पीनाइल एवं स्क्रोटल, री-कंस्ट्रक्शन प्रक्रिया करते हैं।
  3. नॉन जेनेटाइल : बेस्ट एनलाइजमेंट, मेस्टेटॉमी, फेशियल फेमिनाइजेशन सर्जरी, वॉयस सर्जरी कराते हैं।

ये भी पढ़ें: खड़गे बनाम थरुर: कौन होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष, जानें किसकी दावेदारी ज्यादा मजबूत?

ट्रांसजेंडर के लिए योजनाएं

  • हर ट्रांसजेंडर का पहचान पत्र बनेगा, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
  • व्यावसायिक और तकनीकी कोर्स फ्री करवाएंगे।
  • स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपए तक लोन।
  • कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर में काउंसलर की नियुक्ति।
  • उच्च शिक्षण संस्थानों में भत्ता, किराया व स्कॉलरशिप।

20 नवंबर को ट्रांसजेंडर्स दिवस मनाएगी सरकार
20 नवंबर को सरकार प्रदेश भर में ट्रांसजेंडर्स दिवस मनाएगी। प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक किन्नर महोत्सव और किन्नर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल करवाए जाएंगे। राज्य स्तर के कार्यक्रम के लिए सरकार 10 लाख रुपए और जिला स्तर के कार्यक्रम के लिए 1 लाख रुपए देगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।