आरएससीआईटी व आरएससीएफए कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण शुभारंभ

0
214
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित अग्रवाल इंस्ट्टीयूट ऑफ कम्प्युटर पर राज्य सरकार की इंदिरा महिला शक्ति व कौशल प्रशिक्षण स्वर्धन योजना के तहत आरएससीआईटी व आरएससीएफए कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति संतोष बंसल, समाजसेवी सुमन चावला, सनराइज सेवा प्रदाता से अश्वनी पारीक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक रमेश बंसल ने की । इस मौके पर आरएससीआईटी बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में संस्थान के संचालक गौरव बंसल ने बताया कि यह प्रशिक्षण 3 माह तक चलेगा, इसमें केवल महिलाएं को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में 23 महिलाएं प्रतिभागी भाग ले रही हैं। इस मौके पर अश्विनी पारीक ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत चल रहे कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि आज के युग में कंप्यूटर कोर्स बहुत ही आवश्यक है, इस कोर्स में बेसिक व टैली अकाउंट के बारे में सिखाया जाएगा, इसलिए प्रतिभागी नियमित कक्षाओ में उपस्थित रहकर इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। अंत में सभी 30 प्रतिभागियों को निशुल्क पुस्तकें अतिथियों द्वारा वितरण की गई । अंत मे संस्था के संचालक गौरव बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।