हनुमानगढ़। टाउन के जोशी कंप्यूटर संस्थान पर राज्य सरकार की इंदिरा महिला शक्ति व कौशल प्रशिक्षण स्वर्धन योजना के तहत आर एस सी आई टी व आर एस सी एफ ए कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण शुभारंभ फतेहगढ़ मोड़ पर हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के उपसभापति अनिल खीचड़, समाजसेवी व भाजपा नेता देवेंद्र पारीक, सनराइज सेवा प्रदाता से अश्वनी पारीक, संस्थान के डायरेक्टर राधा देवी जोशी, राजकुमार स्वामी जिला परियोजना मेनेजर निशा कामरा सूचना सहायक, हर्षदीप जूनियर असिस्टेंट थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक आनंद जोशी ने की । इस मौके पर आरएस सी आई टी बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में संस्थान के डायरेक्टर राधा देवी जोशी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 3 माह तक चलेगा, इसमें केवल महिलाएं को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इस प्रशिक्षण शिविर में 30 महिलाएं प्रतिभागी भाग ले रही हैं । इस मौके पर अश्विनी पारीक ने राज्य सरकार की इस महत्व कांक्षी योजना के तहत चल रहे कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि आज के युग में कंप्यूटर कोर्स बहुत ही आवश्यक है, इस कोर्स में बेसिक व टैली अकाउंट के बारे में सिखाया जाएगा, इसलिए प्रतिभागी नियमित कक्षाओ मैं उपस्थित रहकर इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं । अंत में सभी 30 प्रतिभागियों को निशुल्क पुस्तकें अतिथियों द्वारा वितरण की गई । अंत मे संस्था के संचालक आनंद जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।