निशुल्क टेबलेट वितरण: कल्याणम संस्थान और अमन वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिये जायेगें टेबलेट

0
294

संवाददाता भीलवाड़ा। कल्याणम संस्थान, अमन वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से 2 जनवरी 2021 को आर्थिक दृष्टि से कमजोर और मेधावी छात्राओं को आॅनलाईन पढ़ाई हेतु 10 निशुल्क टेबलेट वितरित करेगी।
अमन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद हमीद रंगरेज ने बताया कि कल्याणम संस्थान द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग की 10 मुस्लिम छात्राएं जो कक्षा 10,11 एवं 12 में अध्ययनरत हैं उन्हें ये टेबलेट सीरत सराय में प्रातः 11 बजे वितरित किये जायेगें। कल्याणम संस्थान के सचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारा ये टेबलेट वितरित करने का दूसरा कार्यक्रम हैं। हमारा लक्ष्य 200 टेबलेट वितरित करने का हैं। कार्यक्रम में राजस्व मण्ड़ल के सदस्य एडवोकेट रवि डांगी, महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. अरूण गौड़ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान सम्मिलित होगें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।