रोटरी क्लब द्वारा 45 लोगों की निःशुल्क शुगर जांच

235

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट चौयरमैन सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि क्लब द्वारा उक्त शिविर का आयोजन नैशनल लैब एण्ड एक्सरे सैन्टर के संचालक दिनेश गुप्ता के सहयोग से किया गया। शिविर में 45 लोगों की निशुल्क शुगर जांच कर उन्हे परामर्श दिया गया। साथ ही क्लब सदस्यों ने आमजन को समय समय पर नियमित रूप से शुगर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कमल जैन व सचिव बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा समय समय पर आमजन के सेवार्थ विभिन्न शिविरों व सामाजिक कार्याे का आयोजन करता है। क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद की सहायता करना है। इस मौके पर सुरेश गुप्ता, हेमंत गोयल, लेब टेकनीशियन पवन सहित क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।