निःशुल्क शुगर जांच शिविर लगाया गया

0
150
हनुमानगढ़। नैशनल लेबोरेट्री एवं एक्सरे सेन्टर हनुमानगढ़ द्वारा आमजन में बढ़ रही शुगर की समस्या को देखते हुए चलाये गये अभियान के तहत रविवार को जंक्शन हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन में रोटैक्ट्र क्लब व पार्षद श्यामसुन्दर झंवर के सहयोग से निःशुल्क शुगर जांच शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में आमजन के स्वास्थय का ध्यान रखते हुए निःशुल्क शुगर, बीपी की जांच की गई। रोट्रेक्ट क्लब के आरसीसी अश्विनी गर्ग आशु व पार्षद श्यामसुन्दर झंवर ने नैशनल लेबोरेटरी एवं एक्स रे सेंटर के उक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से आमजन में अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होगे और अपना व अपने परिवार का ध्यान रखेगे। उन्होने बताया कि आज के शिविर में लगभग 50 परिवारों के 113 लोगों ने शुगर व बीपी की जांच करवाई व परामर्श व उपचार लिया। नेशनल लेबोरेटरी एवं एक्स रे सेन्टर के संस्थापक दिनेश गुप्ता ने बताया कि आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त शिविर के माध्यम से आमजन को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उक्त कैम्पेन लगातार जारी रहेगा। उक्त शिविर में शुगर स्पेशलिस्ट डॉ. संचिता आहुजा, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित चाचाण, आहार रोग विशेषज्ञ डॉ. अमनप्रीत कौर रोमाना अपनी सेवाएं दे रहे है। उक्त शिविर को सफल बनाने में रोहित, मंगत वर्मा, इशान खान का सहयोग रहा। उन्होने बताया कि यह कैपेन लगातार चलेगी जिसके चलते अलग अलग सार्वजनिक पार्क, मौहल्ले, पार्क, कॉलोनी में यह शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर समाजसेवी श्याम रामावत, शिक्षा विभाग से रजनीश गोदारा, क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल, जेड़आरआर आशीष गुप्ता, पारस गर्ग, मीनल बंसल, नवनीत खत्री व सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।