अपनाघर वृद्धाश्रम में निशुल्क पेंशन सत्यापन शिविर का आयोजन किया

0
63

हनुमानगढ़। जय श्री राम सेवा हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को टाउन के अपनाघर वृद्धाश्रम में निशुल्क पेंशन सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजक विजय खत्री ने बताया कि शिविर में रविवार को 35 बुजुर्ग, विकलांग और विधवा लोगों का पेंशन सत्यापन निशुल्क करवाया गया। उक्त शिविर में विजय खत्री, सुखराम मेहरड़ा, राजीव मिश्रा, जसकरण सिंह ने अपनी सेवाएं दी। उन्होने बताया कि जय श्री राम सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा बुजुर्गो के लिए निशुल्क उक्त शिविर का आयोजन किया गया। उन्होने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी बुजुर्गो के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिससे बुजुर्गो को राहत मिल सके।इस मौके पर इन्द्रजीत सिड़ाना, मूलशंकर पारीक, अश्विनी पारीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।