निशुल्क औषधीय पौधो वितरण शिविर का शुभारंभ

0
265

संवाददाता भीलवाड़ा। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क पौधा वितरण शिविर का शुभारंभ 750 औषधीय पौधो के वितरण के साथ किया गया । शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार दवे एवं उपवन संरक्षक जी पी जागावत द्वारा पौधो की सुरक्षा का संकल्प दिलवाकर की गई ।
इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि दवे द्वारा सभी को पौधा लगाने से लेकर पेड बनने तक इनकी देखभाल करने के विषय से संबंधित जानकारी दी वहीं आयोजन के विशिष्ट अतिथि उपवन संरक्षक जी पी जागावत द्वारा पौधारोपण की विधि के बारे मे बताते हुए औषधीय पौधो की विशेषताओ से अवगत कराते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया । आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए औषधीय पौधो का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसलिए संस्था द्वारा इस वर्ष निर्धारित 5000 पौधो के नि:शुल्क वितरण लक्ष्य मे अधिक से अधिक औषधीय पौधो को समाहित कर वितरण करने का प्रयास किया जा रहा है ।
वही संस्थान के सदस्य दिनेश सेन ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस पर विभिन्न समाज सेवी संस्था प्रतिनिधियों, विद्यालय संचालकों एवं आमजन को लगभग 750 पौधे, जिनमे तुलसी , अश्वगंधा, गिलोय, अजवाईन, पत्थर चट्टा जैसे औषधीय पौधो के साथ ही विभिन्न प्रजातियों के फलदार ,फूलदार एवं छायादार पौधो का वितरण किया गया । संस्थान द्वारा आयोजित पौधा वितरण शिविर मे आरोग्य भारती के सदस्य वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर डी एल काष्ट के साथ ही संस्थान सदस्य रामचंद्र मूंदडा, दिनेश विजयवर्गीय, गौरव चौधरी , हेमंत गर्ग, ओम प्रकाश लड्ढा,जगदीश जागा,सत्यनारायण बिडला,अरविंद मूंदडा, सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।