विनोद मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित

0
203

हनुमानगढ़। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार- प्रसार हेतु कृत संकल्प संस्था विनीत मैमोरियल फाउंडेशन, हनुमानगढ़ द्वारा 75 वां विशाल निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर दुर्गा मन्दिर धर्मशाला, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित किया गया | शिविर की विधिवत शुरुआत होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से की गई। शिविर में अबोहर के प्रसिद्ध होम्यो फिजिशियन डॉ. एन सी चटर्जी, टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर के वाइस प्रिंसिपल डॉ. प्रणव चक्रवर्ती, प्रोफेसर डॉ. अनुप्रिया शर्मा, रोहतक के प्रसिद्ध डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सौरभ कौशिक, विनीत होम्योपैथिक चैरीटेबल क्लिनिक, हनुमानगढ़ के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुरेश कुमार ने अपनी सेवाएँ दी । शिविर में पुराने असाध्य चर्म रोग, श्वास रोग, गुर्दे सम्बंधित रोग, पुरानी खांसी, बुखार, जुकाम आदि बीमारियों से पीड़ित 308 मरीजों को इलाज उपलब्ध करवाकर दवाइयां भी निशुल्क दी गई। इस अवसर पर स्थानीय होम्यो चिकित्सक डॉ. निधि, डॉ. सभरवाल, डॉ. सरकार आदि उपस्थित रहे। विनीत मैमोरियल फाउंडेशन की तरफ से श्री रघुवीर शर्मा, श्री महेन्द्र शर्मा, गौरव शर्मा, लक्ष्य शर्मा ने डॉक्टर्स की टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।