कोदूकोटा में 200 लोगो का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

0
446

संवाददाता भीलवाड़ा। कोदूकोटा ग्राम पंचायत में निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोदूकोटा एवं सहयोग सेवार्थ फॉउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में लगाया गया जिसमे 200 से अधिक लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंम्भ सरपंच मोनिका कीर , समाजसेवी अधिवक्ता जगदीश कीर , उप सरपंच मोहन गाडरी ने कालिका माताजी के दीप प्रज्ज्वलन कर किया । शिविर में भीलवाड़ा मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के हड्डी रोग, स्त्री प्रसूति एवं निसंतान रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपी सर्जन, फिजिशियन, ओर जनरल सर्जरी के चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान कर ग्रामवासियों को उचित परामर्श प्रदान करते हुए निःशुल्क दवाई वितरित की । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोदूकोटा के समस्त वार्ड पंच, समाजसेवी श्याम कीर, कालू गाडरी , रमेश गाडरी , गुलाबनाथ, कमल जोशी, प्रह्लाद माली, प्रभु कीर, लादूलाल तेली, तेज मीना , नारायण माली, नितेश गुजर, सोहन माली, बाबू माली ने सहयोग प्रदान किया । ग्राम पंचायत की ओर से सभी सह्योगकर्ताओ का आभार व्यक्त किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।