हनुमानगढ़। स्थानीय टाउन क्षेत्र स्थित द सांता किड्ज स्कूल में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के उद्देश्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन की इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और दंत स्वास्थ्य के महत्व को समझाना था।
शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सलोनी सलूजा और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मुदिता अरोड़ा चावला ने बच्चों के दंत स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकों ने बच्चों को दांतों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने बच्चों को रोजाना सुबह और शाम दो बार ब्रश करने की आदत डालने, दांतों की सफाई का ध्यान रखने तथा समय-समय पर दंत चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी। विशेषज्ञों ने बताया कि दांतों की उचित देखभाल से न केवल मौखिक स्वच्छता बनी रहती है, बल्कि अनेक स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाव संभव होता है।
विद्यालय निदेशक पंकज पाहुजा ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य पर भी बराबर ध्यान देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं और भविष्य में भी विद्यालय इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा।
विद्यालय प्रिंसिपल प्रेरणा पाहुजा व वाईस प्रिंसिपल सांची पाहुजा ने शिविर में योगदान देने वाले चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
शिविर को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ सांची, जसपाल कौर, प्रांजल सुखीजा, वसुंधरा, रेणु, सीमा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।