हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा शुक्रवार को रा.बा.उ.मा.वि.जोड़कियां में 280 विद्यार्थियों की नेत्र की निःशुल्क कम्प्यूटराईजड मशीन से डॉ.इन्द्रजीत सिंह व मनीष शर्मा ममता ऑप्टिकल वालो द्वारा जांच करवाई गई। जिसमें स्कूल के मात्र 10 बच्चों में व 8 टीचर्स की आंखो में कमियां पाई गई। राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में 2000 से अधिक स्कूली बच्चों की निःशुल्क नेत्र जांच करवाई जा जा चुकी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी प्रवीण जैन, जिला महासचिव रामकरण वर्मा, जिला सचिव दिनेश शर्मा (श्याम फ्लेक्स वाले), परिषद के रामलाल कांवलिया, डॉ. बलदेव सेवटा, नवदीप सिंह, सचिन त्यागी, लवदीप सिंह प्रचार मंत्री आदि मौजूद थे। विद्यालय में प्रिंसिपल इंदु मिद्धा, योगिता शर्मा, रामसिंह सिलू, भामाशाह सुरजाराम जाखड़ व हाई स्कूल के प्रिंसिपल पवन कौशिक आदि मौजूद थे। नेत्र जांच के बाद शाला परिवार द्वारा परिषद के जिलाध्यक्ष व संभागीय इंचार्ज प्रवीण जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।