भारत पेट्रोलियम द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

0
265

हनुमानगढ़। आमजन के स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए भारत पेट्रोलियम द्वारा जंक्शन बस स्टैंड एवं रोडवेज डिपो पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम के एरिया सेल्स मैनेजर नितिन थपलियाल, लक्ष्मी ऑयल लॉयन सुरेश महिपाल थे। उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य चालक परिचालक सहित आमजन के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें ईंधन संरक्षण के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान श्री नितिन थपलियाल एरिया सेल्स मैनेजर ने भारत पेट्रोलियम द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस कैम्प में लगभग 175 लोगो की निशुल्क आँखों की जांच डॉ रवि त्रेहन एवं उनकी टीम द्वारा की गई। इस मौके पर भारत पेट्रोलियम एवं डीलर लक्ष्मी ऑयल कंपनी के द्वारा आमजन को निःशुल्क चश्में भी वितरित किए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।