होनहार बेटियों को निःशुल्क टेबलेट वितरित

0
636

हनुमानगढ़। स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में उत्कर्ष क्लासेज ने जिले की होनहार बेटियों को निःशुल्क टेबलेट वितरित किये गये। इस अवसर पर उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर से लाल सिंहं, हासिब चैहान ने छात्राओं को टेबलेट उपलब्ध करवाये तथा इनके ही स्टुडियो प्रभारी विकास स्वामी ने इनका सहयोग किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष वि़द्या भारती के जिला व्यवस्थापक मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य अतिथि जिला संरक्षक कृष्णचंद शर्मा, सहजिला व्यवस्थापक परमजीत सिंह राय, विशिष्ट अतिथि मदनलाल बिश्नोई व गंगाधर शर्मा थे। उत्कर्ष क्लासेज एंड एज्युटेक प्रा.लि. के सीईओ व फाउंडर निर्मल गहलोत ने विशेषकर ऐसी बेटियों को जिनकों मोबाईल/टेबलेट उपलब्ध नही हो पाता है उनको डिजिटल शिक्षा में आगे बढाने के लिये नवरात्रि के अवसर पर उत्कर्ष संस्थान फ्री टेबलेट सहित फ्री आॅनलाईन कोर्स उपलब्ध करवाने के लिये निःशुल्क टेबलेट वितरा योजना का शुभारंभ किया है। राजस्थान की वे बेटियां जिन्होने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 10 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है उनकी प्रविष्टियां आॅनलाईन फाॅर्म के माध्यम से मंगवाकर कंम्प्युटर द्वारा आॅनलाईन लाॅटरी द्वारा चयन किया गया एवं उनका साक्षात्कार लेकर उन्हे अत्याधुनिक टेबलेट उपहार स्वरूप दिया गया, जिससे वे 11 वीं व उसके बाद की गुणवत्ता शिक्षा आॅनलाईन माध्यम से प्राप्त कर सके। शनिवार को पूरे राजस्थान में एक साथ 1000 निशुल्क टेबलेट वितरित किये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण चंद्र शर्मा ने बताया कि यह योजना उत्कर्ष क्लासेज द्वारा विशेषकर बेटियों के लिये यह योजना चलाई गई है। विशिष्ट अतिथि मंदनलाल बिश्नोई ने बताया कि निर्मल गहलोत सामाजिक सरोकार में उग्रसर रहते है।

हालही में उन्होने राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक पढने वाले सभी बालकों को निःशुल्क कोर्स उपलब्ध करवाया है। परमजीत सिंह, लाल सिंह व हासिब चौहान ने उक्त कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रंशसा की। मंच संचालन साहबराम बिजारणियां व रविान ने किया। कार्यक्रम में उत्कर्ष के पूर्व छात्र सीआई मुकेश, रणवीर पूनियां, संजीव, मोनिका, संदीप कुमार सिहत अनेक गणमान्य नागरीक मौजूद थे। विद्या मंदिर की बहनों ने सरस्वती वंदना की। विद्यालय आचार्य गीता शर्मा, पुनम, पुष्पा, सीमा बजाज, सरोज चावला ने आकर्षक रंगोली बनाई तथा आचार्य कृष्ण चौधरी, सीताराम, कपिल शर्मा, अरविंद सुथार, अर्जुनलाल यादव ने साक्षात्कार में सहयोग किया। कार्यक्रम में हनुमानगढ़ के अतिरिक्त चयनित 26 छात्राओं को पुरूस्कार स्वरूप टेबलेट वितरित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।