कल आयोजित किया जाएगा निशुल्क परामर्श  शिविर

0
474

हनुमानगढ़। आमजन में बढ़ रही बीमारियों के मद्देनजर शनिवार दिनांक 09 सितम्बर 2023 को टाउन के जैन अस्पताल में निशुल्क परामर्श  शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविर में मालवीय नगर जयपुर के अपेक्स हॉस्पीटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. नवनीत अग्रवाल में सुबह 10  बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक दिन शनिवार को अपनी सेवाएं देंगे। उक्त शिविर में न्यूरो सम्बन्धित तकलीफें रोगी अपनी जाँच करवा सकते है जिसमें सिर दर्द, सिर की गांठ, चक्कर आना, जी मचलाना, अचानक बेहोश होना, लड़खड़ा कर चलना, बैलेंस न बनना, एक साइड में सुन्नापन, कमजोरी महसूस होना, बच्चे के सिर का आकार बढ़ना, बच्चों का सुस्त रहना। गर्दन सम्बन्धित बीमारीयों के लक्षण गर्दन में दर्द होना, गर्दन में खिंचाव रहना, हाथों में सुन्न होना, हाथ की अंगुलियों की पकड़ कम होना।  कमर से सम्बंधित बीमारियों के लक्षण, पैरों में सुन्न होना, पैर का न उठना, चलने में समस्या, थोड़ा दूर चलकर थक जाना, पीठ में दर्द, शरीर पर नियंत्रण नहीं होना आदि इन रोगों से सम्बन्धित अपनी जाँच करवा सकते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।