हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन शिव कुटिया के पास निशुल्क बाल जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईजी गिरीश चावला, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता भाटी, डीटीओ संजीव चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश कूकना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा ने की। शिविर में ऐलनाबाद से वैध भवानी सैनी अपनी निशुल्क सेवाएं दी। शिविर में लगभग 85 लोगों ने अपने बालों संबंधित समस्याओं की जांच करवाई। आधुनिक मशीनों द्वारा बालों की जांच की गई और उपचार बताया गया।
राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि वर्तमान में युवाओं मैं बालों संबंधी अनेकों समस्याएं हैं जिसे गंभीरता से लेते हुए परिषद द्वारा उक्त शिविर का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि शिविर में बालों के झड़ने, नए बालों का उगना, डैंड्रफ की समस्या, बालों का अचानक टूटना संबंधी अन्य समस्याओं की जांच की गई एवं आयुर्वेदिक पद्धति से उसका उपचार बताया गया। वेद भवानी सेन ने बताया कि शिविर में समस्त रोगियों को आयुर्वेदिक दवाइयों की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक उपचार जड़ी बूटियों से तैयार होने के कारण इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, रामलाल कांवलिया, सुखचैन सिंह, भारत, पंकज शर्मा ,राजेश शर्मा, सुमन देवी, दिनेश शर्मा सहित अन्य परिषद के सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।