मारवाड़ी युवा मंच भटनेर द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन

0
231

-कैंसर जागृति वैन ने की 135 लोगों की निःशुल्क जांच
हनुमानगढ़।
 मारवाड़ी युवा मंच भटनेर शाखा द्वारा रविवार को टाउन लक्ष्मीनारायण मन्दिर में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, विशिष्ट अतिथि फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष संतराज जिन्दल, सेवानिवृत पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टड़, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन, पूर्व सभापति पवन अग्रवाल, जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष रतन लाहोटी, माहेश्वरी सभा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन अध्यक्ष नारायण राठी, टाउन अध्यक्ष कृष्ण चांडक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाडी युवा मंच भटनेर शाखा अध्यक्ष राजेश लखोटिया ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने मारवाड़ी युवा मंच भटनेर द्वारा लगाये गये निःशुल्क कैंसर जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ऐसी कोई बीमारी नही है जिसका इलाज संभव न हो परन्तु जानकारी व जागरूकता के अभाव में लोग कैंसर जैसी बीमारी को लाइलाज समझे बैठे है। उन्होने बताया कि ऐसे जागरूकता शिविरों से आमजन में इसके प्रति जागरूकता तो आयेगी साथ ही लोग इसके इलाज के प्रति भी जागरूक होगे। मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच पिछले लम्बे समय में अपनी सेवाएं समाजिक कार्याे में दे रहा है। उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश में मारवाडी युवा मंच द्वारा कैंसर जागरूकता सहित अनेकों चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमें शिविर में मारवाडी युवा मंच द्वारा तैयार कैंसर जागृति वैन भी अपनी सेवाएं देती है जिसमें कैंसर रोग संबंधी हर प्रकार की जांच निःशुल्क की जाती है। उन्होने बताया कि मारवाडी युवा मंच का मुख्य उद्देश्य आमजन में कैंसर के इलाज के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होने बताया कि आमतौर पर जिन जांचों पर हजारों रूपये का खर्चा होता है मारवाडी युवा मंच उन सभी जांचों को भी निःशुल्क करवाकर आमजन का सहयोग करती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।