रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर 2 को

213

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा आमजन की सेवार्थ पांचवां निःशुल्क  कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन 02 अक्टूबर शनिवार को चावला नर्सिंग होम , हनुमानगढ़ जंक्शन में लगाया जा रहा है। उक्त शिविर में प्रसिद्ध कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ . निखिल मेहता अपनी सेवाएं देंगे। क्लब अध्यक्ष कमल जैन व सचिव बलजिन्दर सिंह ने बताया कि उक्त चिकित्सक प्रत्येक माह के पहले शनिवार को चावला नर्सिंग होम में अपनी निःशुल्क सेवायें प्रदान करते है। उन्होने बताया कि लोंगो  में कैसर के प्रति जागरुकता और इसके निवारण के लिये क्या उपचार किया जा सकता है इसके बारे में डॉ. निखिल मेहता  जानकारी प्रदान करेगें। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा समय समय पर कैंसर शिविर का आयोजन करवाता रहता है, जिससे कि आमजन में कैंसर के प्रति जागरूकता आये और इसका उपचार करवा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।