विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन

0
140

हनुमानगढ़। विश्व मधुमेह दिवस पर सोमवार को रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा टाउन के चिल्ड्रन स्कूल में निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 72 लोगों की रक्त संबंधी सभी जांच की गई। साथ ही आमजन को निशुल्क परामर्श दिया गया एवं दवा भी दी गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष पुरूषोत्तम बंसल व सचिव अमित गोयल ने कहा कि डायबिटीज को नियंत्रित करने की दिशा में क्लब काम कर रहा है। इसी कड़ी में यह शिविर लगाया गया है। क्लब आगे भी इस तरह का रचनात्मक कार्य करता रहेगा। शिविर में अंकुर मुंजाल व प्रदीप कुमार ने लोगों को जरूरी चिकित्सिकीय परामर्श देते हुए कहा कि मधुमेह से बचाव के लिए सजग रहने की जरूरत है।

खान-पान के साथ जीवन शैली में बदलाव लाया जाना आवश्यक है। दैनिक जीवन की व्यस्तता के कारण ससमय नाश्ता-भोजन की उपेक्षा, धूम्रपान, उचित खान-पान के साथ नियमित रूप से व्यायाम की उपेक्षा से बचते हुए समय-समय पर मधुमेह संबंधी जांच कराये जाने से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। वहीं, तनाव मुक्त माहौल में कार्यों का संपादन इस रोग से बचाव में उपयोगी हो सकता है। कहा कि मधुमेह के रोगियों को खान-पान पर हमेशा विशेष ध्यान देने और सतकर्ता बरतने की जरूरत है। शिविर के आयोजन में पैथकाईण्ड लैब ने क्लब का विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर अध्यक्ष पुरूषोत्तम बंसल, सचिव अमित गोयल, अमन गुप्ता, डॉ. राजवीर राठौड़, डॉ. अरूण गुप्ता, प्रोजेक्ट चौयरमैन दिनेश बंसल, अनमोल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।