कोरोना से बचाव का ध्यान रखते हुए करवाएं स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष चुनाव, मतदान दलों की रवानगी के समय बोले जिला निर्वाचन अधिकारी

280

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि पंचायत आम चुनाव के लिए मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराते हुए स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष चुनाव करवाएं। वे रविवार को प्रथम चरण के मतदान के लिए रवानगी से पूर्व अंतिम प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को संबोधित कर रहे थे।
नकाते ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अतिरिक्त मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं ताकि मतदाता कम से कम संपर्क में आए एवं भीड़ न लगे। मतदान दलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए उन्हें सेनीटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं। अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात सभी मतदान दल अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हुए। प्रथम चरण के पर्यवेक्षक संजय शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम सिटी एनके राजौरा, प्रशिक्षण प्रभारी प्रभा गौतम सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
88 मतदान केंद्रों पर होगा मतदानः
बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंचों के लिए सोमवार आज मतदान हुआ। इसके लिए 88 मतदान दल रविवार को अपने अपने बूथ के लिए रवाना हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।