अनाजमंडी मजदूर यूनियन (सीटू) नोहर का चौथा सम्मेलन किसान भवन में संपन्न

131

हनुमानगढ़। अनाजमंडी मजदूर यूनियन (सीटू) नोहर का चौथा सम्मेलन किसान भवन में संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता कॉमरेड आत्माराम कामरेड प्रह्लाद ओर शान मोहम्मद की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू जिला महासचिव कॉमरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया की केंद्र की भाजपा सरकार मजदूरों के कानूनों में संशोधन कर रही है जिससे मजदूरों के संघर्ष के द्वारा हासिल किए गए तमाम अधिकार खत्म किए जा रहे हैं केंद्र की मोदी सरकार कीसानो की जींस एमएसपी पर खरीद ना कर प्राइवेट कंपनियों को बढ़ावा दे रही है किसानों को फसल का पूरा दाम नहीं मिलता और मंडियों के व्यापारी और मंडिया बर्बाद हो जाएंगी।

अनाज मंडी के जिलाध्यक्ष कामरेड मुकद्दर अली ने बताया की किसान की जींस मंडियों में ना आकर सीधे प्राइवेट कंपनियों के गोदामों में जायेगी। जिसका असर मजदूरों पर भी पड़ेगा और लाखों की संख्या में मंडियों का मजदूर बेरोजगार हो जायेगा। समापन भाषण देते हुए सीटू के जिलाध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा कानूनों में संशोधन करने से मजदूरों के यूनियन बनाने के अधिकार को खत्म किया जा रहा है सामाजिक सुरक्षा के नाम पर कोई भी कानून अनाज मंडियों में लागू नहीं है जिले की मंडियों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आता है जिनका भयंकर शोषण किया जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा अनाज मंडी के मजदूरों की खुली लूट की जा रही है इस लूट के खिलाफ मजदूर संगठित होकर संघर्ष द्वारा ही अपने हक और हुकूक हासिल कर सकता है उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आने वाले समय में मजदूरों के एकता बहुत जरूरी है और मजदूर को यह भी पहचान करनी पड़ेगी कि उसका दोस्त और दुश्मन कौन है आने वाले समय में मोदी सरकार द्वारा मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है.

इस साजिश का मजदूरों द्वारा मुंहतोड़ जवाब देना होगा और मोदी सरकार की कब्र खोदने का काम मजदूर वर्ग ही करेगा। संमेलन में लेखा जोखा पेश किया गया ओर सचिव द्वारा रिपोर्ट पेश की गई जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया संमेलन में दलितों पर अत्याचार, बढ़ती मंहगाई,श्रम कानूनों पर संशोधन के विरोध में प्रस्ताव पेश किये गये जिन्हें सर्व सम्मति से संमेलन द्वारा पारित किए गए।सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया जिसमें 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया कामरेड प्रह्लाद कुमार को अध्यक्ष, कामरेड नरेश कुमार को सचिव, कामरेड अब्दुल कोषाध्यक्ष, कामरेड महेंद्र उपाध्यक्ष, कॉमरेड जाकिर खान, कामरेड कालूराम, कामरेड साबिर अली, कामरेड सत्तार खान, कॉमरेड फौजी सिंह, कामरेड आत्माराम, कामरेड यूसुफ मोहम्मद को कमेटी सदस्य निर्वाचित किए गए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।