अपनी मां की वजह से चार साल की उम्र में 5 बार गई ये बच्ची जेल

475

उत्तर प्रदेश: आगरा में एक चार साल की बच्ची पांच बार जेल जा चुकी है। यह बात आपको थोड़ी अटपटी लगे, लेकिन सौ फिसदी सच है। इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि यह मासूम बिना किसी कसूर के पांच बार सलाखों के पीछे जा चुकी है।

दरअसल, इस बच्ची की मां चोरों के गैंग की सदस्य है। वारदात के बाद वह जब भी यह महिला जेल जाती है तो पुलिस को मजबूरी में उसकी इस चार साल की बेटी को भी सलाखों के पीछे भेजना पड़ता है। शुक्रवार को जब आगरा जीआरपी ने इस महिला को गिरफ्तार किया तो उसकी चार साल की बेटी को भी पांचवी बार जेल भेजना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि इस मासूम की मां ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग की सरगना है। इसका नाम रेश्मा है। पुलिस का कहना है कि इस बार रेश्मा पांच माह के गर्भ से भी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह जेल में ही बच्चे को जन्म देगी। रेश्मा ने बताया कि उसका पति संजू शराबी है और वह आए दिन उसे और उसकी बेटी के साथ मारपीट करता है। इस वजह से जब भी वह जेल जाती है तो अपनी बेटी को साथ ले जाती है।

पुलिस महकमे के कई अधिकारी इस महिला को समझा चुके हैं कि वह चोरी के धंधे को छोड़ दे, क्योंकि उसकी वजह से मासूम बेटी को भी बार-बार सलाखों के पीछे जाना पड़ता है। कई महिला पुलिस अधिकारी इस बात को लेकर भी चिंतिंत हैं कि इस बार यह महिला अपनेे दूसरे बच्चे को जेल में ही जन्म देगी।

ये भी पढ़े: