हनुमानगढ़ जिले के चार खिलाड़ी राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में लेंगे भाग

0
148

-25 मार्च को तमिलनाडु में शुरू होगी प्रतियोगिता
हनुमानगढ़। 
तमिलनाडु में 25 मार्च में से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के 4 खिलाड़ी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। हनुमानगढ़ जिला वुशु संघ के महासचिव शंकर सिंह नरूका ने बताया कि तमिलनाडु के नुरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी में भारतीय वुशु संघ के तत्वाधान में 25 से 31 मार्च तक 21वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका वर्ग की वुशु प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें हनुमानगढ़ जिले की बालिका वर्ग में 24 किलो भार वर्ग में निरीक्षा नरूका, 56 किलो भार वर्ग में योगिता राठौड़, तालु इवेंट में भूमिका स्वामी एवं बालक वर्ग में आर्यन राज शर्मा भाग लेंगे। इन खिलाड़ियों का राजस्थान टीम में चयन हुआ है एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल कौशल प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, ओम प्रकाश सेन, हनुमानगढ़ जिला वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर खडगावत, हेमंत गोयल, एडवोकेट राजीव चौधरी, राजेश खीचड़, सुनील कामरा, आशु गर्ग, एनआईएस कोच रवि सिंह, पदम सिंह, बलविंदर सिंह आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एवं जिले एवं राज्य का नाम गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया। हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के डायरेक्टर हेमंत गोयल ने बताया कि क्लब के खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर राज्य एवं जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।