पटना: बीते शनिवार जहां लालू प्रसाद यादव के घर खुशियों का माहौल था वहीं इस एक दुखद समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार, तेजप्रताप की शादी में शरीक होने जा रहे हैं 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यह घटना बिहार के अररिया जिले की है।
मृतकों में राजद के किशनगंज जिला अध्यक्ष इंतेखाब आलम, इकरामुल हक बागी, राजद के दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू समेत स्कॉर्पियो ड्राइवर भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चारों आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए अररिया से पटना आए थे।
शादी समारोह में शामिल होने के बाद चारों अररिया के लिए रवाना हो गए। अररिया जाने के दौरान फारबिसगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। घटना सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया इलाके की है।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं
जोरदार धमाके के साथ उड़े स्कॉर्पियो के परखच्चे-
एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजे की है। स्कॉर्पियों की रफ्तार बहुत तेज थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक पोठिया के पास ड्राइवर किसी को बचाने के चक्कर में साइड देने की कोशिश की लेकिन गाड़ी पर से वह अपना नियंत्रण खो बैठा और मोड़ होने की वजह से वह संतुलन नहीं बना सका। इसके चलते गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई।
स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी डिवाइडर से टकराकर ऊपर उछली और दूसरे लेन में जा रही। स्कॉर्पियो दूसरे लेन पर आ रही ट्रक से जा टकराई। इसमें ट्रक की टंकी टूटकर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक सभी लोग देर रात तेज प्रताप की शादी से लौट रहे थे।
थके होने की वजह से ड्राइवर को आंख लग गई होगी और इसी वजह से हादसा हो गया। पहचान पत्र के आधार पर चारों की शिनाख्त की गई है। पुलिस ने फिलहाल सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:
- भाजपा-काग्रेंस ने बांटे नोट और लूटे वोट, देखता रहा चुनाव आयोग
- कर्नाटक चुनाव: भाजपा ने तीन राज्यों में कांग्रेस से कम सीटें पाने के बावजूद सरकार बना ली, जानिए कैसे
- इस गलती की वजह से पेट में खिसक गए महिला के स्तन, देखिए Video
- मोबाइल चोरी या गुम हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल, ढूंढ कर देगी पुलिस
- तूफान से 11 लोगों की मौत, 13-14 मई को फिर से आ सकता है तूफान
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए