लालू यादव के बेटे की शादी के बीच से आई मातम की खबर, राजद नेताओं सहित 4 की मौत, देखें तस्वीरें

0
563

पटना: बीते शनिवार जहां लालू प्रसाद यादव के घर खुशियों का माहौल था वहीं इस एक दुखद समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार, तेजप्रताप की शादी में शरीक होने जा रहे हैं 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यह घटना बिहार के अररिया जिले की है।

मृतकों में राजद के किशनगंज जिला अध्यक्ष इंतेखाब आलम, इकरामुल हक बागी, राजद के दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू समेत स्कॉर्पियो ड्राइवर भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चारों आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए अररिया से पटना आए थे।

शादी समारोह में शामिल होने के बाद चारों अररिया के लिए रवाना हो गए। अररिया जाने के दौरान फारबिसगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। घटना सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया इलाके की है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

जोरदार धमाके के साथ उड़े स्‍कॉर्पियो के परखच्चे-
एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजे की है। स्कॉर्पियों की रफ्तार बहुत तेज थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक पोठिया के पास ड्राइवर किसी को बचाने के चक्कर में साइड देने की कोशिश की लेकिन गाड़ी पर से वह अपना नियंत्रण खो बैठा और मोड़ होने की वजह से वह संतुलन नहीं बना सका। इसके चलते गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई।

xaccident1-1526196808.jpg.pagespeed.ic.Em0ln9wlI9

स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी डिवाइडर से टकराकर ऊपर उछली और दूसरे लेन में जा रही। स्कॉर्पियो दूसरे लेन पर आ रही ट्रक से जा टकराई। इसमें ट्रक की टंकी टूटकर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक सभी लोग देर रात तेज प्रताप की शादी से लौट रहे थे।

accident2-1526196818

थके होने की वजह से ड्राइवर को आंख लग गई होगी और इसी वजह से हादसा हो गया। पहचान पत्र के आधार पर चारों की शिनाख्त की गई है। पुलिस ने फिलहाल सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए