शाहपुरा पालिका में नगर पालिका के चार पार्षदों ने ली शपथ

0
258

शाहपुरा-शाहपुरा नगर पालिका में राज्य सरकार की ओर से मनोनीत चार पार्षदों ने गुरूवार सांय आयोजित सादे समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ ली। उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान ने उनको शपथ दिलायी। नगर पालिका अध्यक्ष किरण तोषनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक महावीर प्रसाद जीनगर, नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सेन, पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, प्रतिपक्ष नेता मोहन गुर्जर सहित पार्षदगण मौजूद रहे।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की ओर से शाहपुरा में मनोनीत चार पार्षदों के मनोनयन पत्र का वाचन किया तथा उनको शपथ के लिए आमंत्रित किया। मनोनीत पार्षद नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, पूर्व पार्षद हमीद खां कायमखानी, सुनीता गुर्जर व रामस्वरूप टेपन को उपखंड अधिकारी चौहान ने शपथ दिलायी। पार्षदों ने प्रत्येक सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने की भी शपथ ली।
इस मौके पर वक्ताओं ने सभी पार्षदों से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यो में सहयोगी बनने का आव्हान करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे जनजागरूकता अभियान में घर घर पहुंच कर संपर्क कर लोगों को जागरूक बनाने पर जोर दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।