दो कारों की आपस में भिड़ंत चार घायल।

0
306

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र के भीम उनियारा नेशनल हाईवे 148 डी पर केकड़ी चौराहे के पास चंबल पंपिंग स्टेशन के सामने दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें चार जने घायल हो गए तथा उनमें एक महिला को सिर में चोट लगने के कारण गंभीर घायल हो गई।सूचना पर थाने से हेड कांस्टेबल रामराय मौके पर पहुंचे।हेड कांस्टेबल रामराय के अनुसार भीम उनियारा नेशनल हाईवे चंबल पंपिंग हाउस के पास दो कारों में भिड़ंत में एक कार में सवार चार एक ही परिवार के पिता बच्चे व बीवी घायल हो गए जो टोंक के कुरजिया के निवासी है तथा हाल मुकाम हुरडा निवासी है, जो देवली से हुरडा की तरफ जा रहे थे तथा शाहपुरा से एक अन्य गाड़ी आ रही थी जिसकी आमने-सामने भिड़ंत में रामकिशन पिता गोपाल मीणा (31),सीमा देवी पत्नी रामकिशन (30),निशा पिता गोपाल लाल(13),हर्षवर्धन पिता रामकिशन(6) वर्ष घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था में भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार रामकिशन पिता गोपाल मीणा अध्यापक है जो हुरडा में ही रहते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।