भीलवाड़ा :-राजसमंद की आमेट तहसील अंतर्गत सरदारगढ़ में माली समाज की मेवाड़ा स्तरीय चार दिवसीय बेडमिंटन टुर्नामेंट का आयोजन किया हुआ। जिसमें मेवाड़ संभाग से विभिन्न गांवों और तहसीलों से 48 टीमों ने भाग लिया। उप तहसील मुख्यालय पर फूल माली समाज की मेवाड़ क्षत्रिय चार दिवसीय रात्रि कालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शनिवार रात को आतिशबाजी के साथ हुआ।
समापन समरोह से पूर्व हुए सेमीफाइनल मैच में श्लोक व रमेश आमेट की टीम ने राकेश व अंकित सरदारगढ़ को पराजित किया तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में उपसरपंच लक्ष्मण माली व कैलाश सरदारगढ़ को आमेट के अनिल व पवन ने पराजित किया। इसके बाद फाइनल में वरिष्ठ वर्ग में गोवर्धन माली व महेश माली गिलूंड विजेता तथा लविश व श्लोक माली आमेट उप विजेता रहे। गिलूंड के गोवर्धन लाल महेश माली को शील्ड प्रदान की गई, जबकि कनिष्ठ वर्ग में गिलूंड के भैरूलाल माली विजेता तथा एमडी के भावेश उपविजेता रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी भरत बागवान आमेट ने की। मुख्य अतिथि खमनोर के पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में फूले विचार वाटिका के संपादक व महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल माली, विनोद माली, कैलाशचंद्र माली पूर्व पार्षद कपासन भैरूलाल गोयल देवीलाल अजमेरा मेवाड़ संरक्षक थे। अंपायरिंग निर्मल माली राजकीय कॉलेज आमेट के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोहेल खान ने की। कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल माली ने किया।
इस अवसर पर श्यामलाल माली उमरी लादूलाल गंगापुर विनोद माली केसरीमल आमेट गोपाललाल गंगापुर गणेशलाल रायपुर कैलाशचंद्र माली पूर्व पार्षद कपासन अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सुपरवाईजर कन्हैयालाल बुलिवाल नानूराम गोयल भीलवाड़ा सहित पूरे मेवाड़ संभाग से हजारों की तादात में माली समाज के महिला-पुरूष उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।