चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

0
156

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा, गोल्डन फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में राजकीय प्रताप सिंह बाहरठ महाविद्यालय के फुटबॉल मैदान में चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ । पार्षद हाजी सद्दीक हुसैन पठान ने बताया कि यह टूर्नामेंट 30 मार्च तक चलेगा। जिसमें प्रथम विजेता टीम को 7 हजार रुपए, उपविजेता टीम को 3 हजार रुपए का पारितोषिक दिया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शाहपुरा ए टीम बनाम सेंट एन्सलम भीलवाड़ा के बीच हुआ जिसमें 2-1 सेसेंट एन्सलम भीलवाड़ा टीम विजेता रही। फुटबॉल क्लब के संरक्षक श्याम सुंदर पोरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समाज में खेल की बहुत ही अहम भूमिका है खेल के जरिए प्रेम व सद्भाव बढ़ता है। राष्ट्रीयता की भावना मजबूत होती है। हर व्यक्ति के जीवन में खेल का होना बहुत जरूरी है । उद्घाटन कार्यक्रम में एसडीपीआई पार्षद युसूफ मोहम्मद, नंदलाल गुर्जर, राजेश पोरवाल, मोहनलाल जाट, निशांत सुथार, ताज मोहम्मद अतिथि रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।