उपनगर पुर के चारो पार्षदो ने विधायक को दिया बस स्टॉप के लिये ज्ञापन

213

संवाददाता भीलवाड़ा। उपनगर पुर मे रोडवेज एवं निजी बसो की मनमानी को देखते हुए आज पुर के वार्ड सः लाभशंकर,सुरज कुमार, लाडदेवी, मुकेश कुमार चारों पार्षदो ने विधायक को ज्ञापन देकर बताया की 50 हजार वाले आबादी क्षेत्र पुर मे रोडवेज एवं निजी बस उपनगर से बाहर बाईपास होकर निकलती हे जिससे ग्रामवासीयो को भारी समस्या का सामना करना पडता हे बाई पास जो की पुर आबादी से 5 कीमी दुर हे बसे पुर मे न आकर यात्रियों को बाईपास पर ही उतार देती है जिससे ग्रामवासीयो को 5 किमी पेदल चल कर आना पडता है जिससे बाईपास पर यात्रियों को अप्रिय घटना होने का अंदेशा लगा रहता है निम्न बातो के साथ चारो पार्षदो ने बसों को पुर आबादी क्षेत्र से होकर निकलवाने की बात कही जिस पर शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने आश्वासन देते हुए कहा यह मुद्दा जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करुंगा एवं यह मुद्दा विधानसभा मे उठाकर समस्या का निवारण करुंगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।