शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न

278

संवाददाता भीलवाड़ा। निकटवर्ती ग्राम गणेशपुरा मे आज हनुमान कुमावत के द्वारा पिता की स्मृति मे दान की गई भूमि पर श्री श्री नित्य अभय वेदांत आश्रम का शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस आश्रम मे संत निवास, सत्संग भवन ,शिवालय, शंकराचार्य मंदिर और हनुमान का मंदिर निर्माण होगा कार्यकम मे काशी भोला गिरी आश्रम के चैतन्यानंद स्वामी हरिद्वार के शोनक कुटीर आश्रम के कृष्णाप्रेमानंद सरस्वती स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती गणेश पूरा उप सरपंच रामजस गुर्जर शिवनारायण गाडरि पंडित पवन शास्त्री बजरंग दास सोजीराम रामलाल भैरूलाल आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।