नगरपरिषद मद के अन्तर्गत टाउन हॉल का शिलान्यास

0
250

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री बजट धोषणा 2022 एवं नगरपरिषद मद के अन्तर्गत टाउन हॉल का शिलान्यास विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, आयुक्त पूजा शर्मा, एडीएम प्रतिभा देवठिया सहित नगरपरिषद पार्षद व जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि टाउन हॉल ऑडिटोरियम क्षमता 800 से 900 व्यक्तियों तक की होगी जिसकी अनुमानित लागत 35.69 करोड़ रूपये है। उन्होने बताया कि उक्त टॉउन हॉल आधुनिक सुख सुविधाओं से पूर्ण होगा जिसका निर्माण लगभग 18 माह पूर्ण हो जायेगा। उन्होने बताया कि इस हॉल में आमजन को रियायती दरों पर उपलब्ध होगा जिसमें 300 कारे व 700 बाईकों की पार्किंग होगी। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कहीं भी धन की कमी आड़े नहीं आने दिया गया है।

उन्होंने बताया कि टाउन हॉल नगर परिषद और राजस्थान सरकार का संयुक्त प्रोजेक्ट है जिससे कि शहरवासियों को विवाह शादी सहित अन्य कार्यक्रमों में बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह टाउन हॉल ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में कार्य करेगा जो कि शहर वासियों को बड़ी राहत देगा। इस मौके पर पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, पार्षद अब्दुल हाफिज, नीरज गोयल, पार्षद गौरव जैन, पार्षद मनोज बड़सीवाल, पार्षद गुरदीप चहल, व्यापारी प्यारेलाल बंसल, व्यापारी अमरनाथ सिंगला, अमित माहेश्वरी, मोहन चंगाई, पार्षद हाकम सिंह, पार्षद प्रमोद सोनी, पार्षद डिम्पल बंसल, व्यापारी अनिल बंसल, पार्षद बिल्लू सैन, राजपाल नागपाल, इन्द्र चराया, विनय बंसल सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।