स्वामी नित्यानंद की स्मृति में भव्य यज्ञशाला का शिलान्यास

0
138

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा अजमेर नगर आर्य समाज ट्रस्ट द्वारा हरीभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार मैं धर्मवीर स्मृति भवन के प्रांगण में स्वामी नित्यानंद जी की स्मृति में भव्य यज्ञशाला का शिलान्यास किया गया जानकारी के अनुसार सुनील कुमार बेली ने बताया कि स्वामी नित्यानंद जी महाराज जो कि शाहपुरा राज्य मेवाड़ के राजगुरु की स्मृति में स्वामी नित्यानंद वैदिक यज्ञशाला के निर्माण कार्य का आरंभ करते हुए हरीभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के नगर आर्य समिति के आचार्य धर्मवीर स्मृति भवन के प्रांगण में स्वामी नित्यानंद जी महाराज यज्ञशाला का शिलान्यास किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा राजाधिराज जयसिंह शाहपुरा सज्जन सिंह कोठारी विजय सिंह भाटी डॉ सूर्य देवी चतुर्वेदी बतौर अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम को ओम मुनि , किशन सिंह गहलोत, जय सिंह गहलोत ,ओममुनी ब्यावर, वेद प्रकाश विद्यार्थी, मुकेश माहेश्वरी, दिनेश शर्मा आदि ने संबोधित किया गौरतलब है कि आर्य समाज के स्वामी दयानंद सरस्वती शाहपुरा आर्य समाज की स्थापना की अजमेर में आर्य समिति की स्थापना 1926 में हुई एवं शाहपुरा राज्य मेवाड़ में आर्य समाज का शुभचिंतक रहा और शाहपुरा के राजगुरु स्वामी नित्यानंद जी महाराज की स्मृति में शाहपुरा के राजाधिराज द्वारा भव्य यज्ञशाला का शिलान्यास अजमेर में रविवार को हुआ

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।