14 करोड़ 20 लाख कि लागत से बनने वाले राजकीय कृषि कॉलेज के भवन का शिलान्यास

0
183

हनुमानगढ़। टाउन में फतेहगढ़ मोड़ पर संचालित राजकीय कृषि कॉलेज के भवन का शिलान्यास गुरूवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार , स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरूण कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, उपसभापति अनिल खिचड़, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बैबी, पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, कृषि उपज मण्डी समिति चौयरमैन अमर सिंह मुण्डेवाला, उपप्रधान प्रतिनिधि कालुराम,  एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबुलाल जुनेजा, संयुक्त निदेशक कृषि दानाराम गोदारा, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि हनुमानगढ़ की जनता देवता समान है। हनुमानगढ़ की जनता ने जो कुछ भी सोचा उन्हे वह सदैव मिला है।

कृषि प्रधान जिला होने के नाते हनुमानगढ़ की जनता ने कृषि महाविद्यालय मांगा तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कृषि महाविद्यालय के साथ साथ छात्र व छात्राओं के लिए अलग अलग छात्रावास की भी सौगात दी। हनुमानगढ़ की जनता ने मेडिकल कॉलेज मांगां तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के साथ साथ 300 बैड़ का अस्पताल भी सौगात में दिया। इसी के साथ साथ फुड पार्क, राजकीय कन्या महाविद्यालय, टाउन हॉल, सुढृढ़ सड़कतंत्र के साथ साथ हनुमानगढ़ के अनेकों सौगाते तो दी इसी के साथ स्पिनिंग मिल की सबसे पुरानी मांग को भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पुनः शुरू किया जो कि हनुमानगढ़ के मजदूर वर्ग व व्यापारी वर्ग के लिए जीवनदान साबित होगा। उन्होने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष में कॉलेज का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा ।

भवन का निर्माण 14 करोड़ 20 लाख कि लागत से किया जाएगा। कृषि कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. हनुमानाराम ने बताया कि कृषि प्रधान जिले में लंबे समय से राजकीय कृषि कॉलेज की मांग की जा रही थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मांग को मानते हुए राजकीय कृषि कॉलेज कि घोषणा कि और नए भवन निर्माण के लिए 14 करोड़ 20 लाख का बजट आवंटित किया । नए भवन में कक्षा कक्षों के साथ ही डीन कार्यालय व डीन आवास का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास भी बनेंगे। कृषि विपणन विभाग को इसका जिम्मा सौंपा गया है । इससे कॉलेज में अध्ययनरत विधार्थियों के लिए नए भवन परिसर में कॉलेज का स्थाई तौर पर संचालन हो सकेगा । कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर टाउन में 120 बीघा भूमि आवंटित कि गई है।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के अधीनस्थ संचालित सभी कृषि कॉलेजों में हनुमानगढ़ कृषि कॉलेज के विद्यार्थियों का परिणाम अच्छा रहा है। कॉलेज के डीन का कहना है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी टॉपर रहे हैं। कृषि कॉलेज हनुमानगढ़ के खुद का भवन बनने के बाद कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी। कृषि के लिहाज से सिरमौर जिले में कृषि कॉलेज संचालित होने से निश्चित तौर पर यहां के स्थानीय किसानों को फायदा मिलेगा और कृषि में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ेगा । इस मौके पर गुरविन्द्र शर्मा, योगेश चौहान, नवीन मिड्ढ़ा, आकाश सेठी, गुरमीत चन्दड़ा, चन्दन मोगा, जेआर डागला सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।