शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड कार्यालय के नगर परिषद क्षेत्र में 2 करोड़ के सड़क निर्माण का कार्य का शिलान्यास किया गया जानकारी के अनुसार 12.50 लाख रुपये राशि की लागत सेबहेडिया जी के मकान से पुराना पटवार घर तक सी.सी. सडक निर्माण 134.00 लाख रुपये राशि की लागत सेत्रिमूर्ति सर्किल से खान्या का बालाजी सडक का नवीनी करण चौडाई करण कार्य36.00 लाख रुपये की लागत सैशाहपुरा कोटडी सडक नहर के ढोले से कहार बस्ती मोड्या बड बालाजी सडक तक सडक निर्माण कार्य17.50 लाख रुपये की लागत से राजू धोबी के मकान से नवीन वैष्णव के मकान तक सडक सी.सी. सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।