इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया

0
250
हनुमानगढ़। जंक्शन में श्रीगंगानगर मार्ग स्थित सांसी डेरा अमर स्थान के पास शुक्रवार को इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल, पार्षद संजय सांसी सहित वार्डवासियों द्वारा किया गया। इस दौरान वार्डवासियों ने शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यांे के लिए आभार जताते हुए सभापति का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि नगरपरिषद की ओर से वार्ड 2, नई खुंजा में सांसी डेरे के पास सड़क किनारे 20 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इससे शहर का सौंदर्यकरण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद की ओर पूरे शहर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लेकिन इसके साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ठेकेदारों व तकनीकी स्टाफ को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। वे खुद समय-समय पर निर्माण कार्यांे का निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारियों व ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करवाने के लिए पाबंद किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद संजय कुमार सांसी, पार्षद स्वर्ण सिंह, पार्षद सिंगाराम भाट, मंगतराम साँसी, प्रेमदास बाबा, रमेश, शेरूराम, नरेन्द्र, मामू , सुनील सांसी, गोपी सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।