न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी निर्माण कार्य का शिलान्यास बार संघ ने उठाया पुलिस चौकी के निर्माण का जिम्मा

0
301
हनुमानगढ़।जिला न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन पुलिस चौकी का शिलान्यास बार संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिला एवं सैशन न्यायाधीश सूर्यप्रकाश काकड़ा विशिष्ठ अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन,पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर व नींव का पत्थर रखकर किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत ने बताया कि न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी का निर्माण बार संघ द्वारा अपने स्तर पर करवाया जा रहा है जो सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में आने वाले परिवादियों, अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना बार संघ की जिम्मेदारी है ।पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने उक्त पुलिस चौकी में कुशल स्टाफ को लगाने की बात कहते हुए चोकी निर्माण कार्य की सराहना की।पोक्सो कोर्ट न्यायाधीश मशरूम आलम ने बार संघ के इस कार्य की प्रसंशा करते हुए न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए इसे महत्वपूर्ण बताया।जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने निर्माण कार्य मे प्रसाशन द्वारा हरसम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया। डी जे एसपी काकड़ा ने कहा कि सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा पुलिस है और बात कोर्ट केम्पस की आती है तो सुरक्षा ज्यादा आवश्यक हो जाती है।उन्होंने कोर्ट केम्पस में आने वाले आमजन की सुरक्षा के लिए बार संघ द्वार पुलिस चौकी निर्माण का बीड़ा उठाने के लिए बार कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया ओर सुरक्षा में प्रसाशन व पुलिस का सहयोग लेने की बात कही।बार संघ उपाध्यक्ष सुनील परिहार ने आये हुए सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन रमेश मोदी ने किया। इस दौरान बार संघ सचिव के के मिश्रा,कोषाध्यक्ष संजय सांखला, पुस्तकालय अध्यक्ष जगजीत सिंह जज,एडीजे सत्यपाल वर्मा,सीजेएम आशा चोधरी,एसीजेएम रमेश ढालिया, एएमजेएम राधिका चारण,एमजेएम अनुभति मिश्रा,लोक अभीयोजक उग्रसेन नैन, राजकीय अधिवक्ता नरेंद्र कुमार,संदीप टक्कर,दिनेश दाधीच, रिछपाल चहल, दुलीचंद चावरिया,अधिवक्ता जयसिंह दायमा, शालुरानी,अमित मदान,राजीव गिला,मनोज शर्मा,प्रदीप भाटी,जोधासिंह, रामकुमार कस्वा,मदन मुंड,नरेंद्र माली,दिनेश राव,जयपाल झोरड़,राजन गाबा,राजेन्द्र पारीक,सुमित कुमार,सुखवीर भाम्भू,सतपाल लिम्बा,शिवदत्त पंवार,विजेंदर शर्मा,विक्रम स्वामी,रामकुमार कस्वा,रूपसिंह,रघुवीर वर्मा,अनुज डोडा,राजेन्द्र बेनीवाल, चौकी स्टाफ एचसी लीलाधर, सुरेश कुमार,पप्पूराम मीणा,मेघराज, पैरोकार नरेश,प्रदीप सहित भारी तादाद में अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।